जिले के 65 हेल्थ सब सेंटर में तलाशे जा रहे हैं मरीज
जिले में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों में बीमारी की तलाश की जिम्मेदारी आशा कार्यकत्रियों को मिली है। आशा कार्यकत्री करीब ढाई लाख लोगों की सेहत का डिटेल शासन को भेजेंगी।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 65 हेल्थ सब सेंटर में आशा कार्यकत्री सर्वे करेंगी। इस दौरान समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र (सी-बैक फार्म) भरा जाएगा। बीमारी का लक्षण मिलने पर आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य केंद्रों तक लाएंगी, जहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर स्क्रीनिंग करेंगी।
आशा कार्यकर्त्री के सवालों का जवाब दें लोग
जिले में 16 जनवरी से ब्लड प्रेशर, शुगर, ओरल व ब्रेस्ट कैंसर जैसे गैर संचारी रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए अभियान चल रहा है। इसी के तहत आशा कार्यकत्री 20 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों, 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और गोला व गगहा ब्लॉक के 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के सेहत की पड़ताल कर रही हैं। शासन ने आशाओं को 2.36 लाख लोगों की स्क्रीनिंग व सी-बैक फार्म भरवाने का लक्ष्य दिया है। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्क्रीनिंग के लिए ग्लूकोमीटर, आवश्यक संख्या में स्ट्रीप, बीपी उपकरण व अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि अगर आशा कार्यकर्ता जीवनशैली संबंधित कोई भी सवाल करें तो उसका सही-सही उत्तर दें। लोगों के उत्तर ही उनके मर्ज की पहचान में मदद करेंगे।