आजमगढ़: खेत में पराली जलाते समय किसान आग से झुलसा, मौत

आजमगढ़: खेत में पराली जलाते समय किसान आग से झुलसा, मौत











रौनापार थाने के उर्दिहा गांव में मंगलवार को खेत में पराली जलाते समय 60 वर्षीय वृद्ध किसान आग के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। वाराणसी में डाक्टरों के जवाब देने पर घर लाते समय बुधवार को रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।


रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा गांव निवासी में अवधराज पटेल पुत्र मेड़ू मंगलवार को दिन में लगभग ढाई बजे गन्ने के खेत में पत्ती को जला रहा था । तभी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। चीख-पुकार सुन जब तक मौके पर पहुंचते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। ग्रामीण उसे गंभीर रूप से झुलस जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले गए, जहां डाक्टरों ने रेफर कर दिया । इसके बाद जिला अस्पताल गए। जिला अस्पताल से भी डाक्टरों ने रेफर कर दिया । इस पर परिजन उसे वाराणसी ले गए,जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जवाब दे दिया। घर आते समय बुधवार की शाम को रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।














  •  

  •