आजमगढ़: रिटायर बीडीओ का सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी

आजमगढ़: रिटायर बीडीओ का सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी


फूलपुर कोतवाली के मुस्तफाबाद गांव के पास बुधवार को सुबह सड़क किनारे 70 वर्षीय रिटायर बीडीओ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह एक दिन पूर्व मंगलवार को सुबह घर से भूमि का कागजात देखने फूलपुर तहसील के लिए निकले थे।


दीदारगंज थाने के शेखवलिया गांव निवासी शेषमणि मिश्रा पुत्र बलदेव मिश्रा देहरादून में बीडीओ पद से रिटायर होने के बाद से घर पर ही रहते थे। परिजनों के अनुसार मंगलवार को सुबह वह घर से फूलपुर तहसील में भूमि से संबंधित कागजात देखने के लिए गए थे। उनके साथ जौनपुर जिले का भी एक व्यक्ति और फूलपुर का भी एक व्यक्ति गया था। मंगलवार को देर रात तक लौट कर न आने पर परिजन इंतजार करते रहे और तलाश भी करते रहे। इस बीच बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे फूलपुर कोतवाली के मुस्तफाबाद गांव के पास सड़क किनारे उनका शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पूछताछ के दौरान परिजनों ने पुलिस को उनके साथ गए दो व्यक्तियों का नाम भी बताया। परिजनों के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत बीडीओ के पास पांच पुत्र हैं। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।


फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।