आजमगढ़: वर्ष 2018 में स्कूलों में हुए स्वेटर वितरण के बकाया भुगतान को लेकर व्यवसाईयों ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: वर्ष 2018 में स्कूलों में हुए स्वेटर वितरण के बकाया भुगतान को लेकर व्यवसाईयों ने सौंपा ज्ञापन











सरकारी विद्यालयों में वितरित किये गये स्वेटर का बकाया धनराशि भुगतान को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने सत्र 2018 का बकाया धनराशि ब्याज सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति के खाते में भेजे जाने की मांग किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि जिले के व्यापारी सरकार के मंशा अनुसार सत्र 2018 में सरकारी विद्यालय में दो सौ की दर से प्रति छात्र को स्वेटर का वितरण किया गया था। स्वेटर वितरण के बाद व्यापारियों को 91 रूपया प्रति स्वेटर की दर से भुगतान हुआ। बकाया भुगतान मार्च 2019 में होना था। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं दिया गया। उन्होने कहाकि जिले के व्यापारी बैंक से कर्ज लेकर स्वेटर का वितरण किये थे। समय से भुगतान न होने के कारण व्यापारियों पर कर्ज का ब्याज बढ़ता जा रहा है। जिससे व्यापारी पूरी तरह त्रस्त है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार,पवन कुमार,राज जायसवाल,जितेन्द्र यादव,विनीत पांडेय,राधेबल्लभ यादव आदि व्यापारी मौजूद रहे।














  •  

  •  

  •