कोरोना का कहर: विदेश से आजमगढ़ आने वाले 22 लोगों की हो रही मॉनीटरिंग
चीन से दुनिया के 24 देशों में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए मंडलयीय अस्पताल में रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय कर दी गई है। टीम पिछले एक माह के दौरान विदेश से यात्रा कर जिले में आए 22 लोगों की निगरानी कर रही है। इसके अलावा चीन से आए चार संदिग्धों की जांच भी की गई। जांच में ये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंडलीय चिकित्सालय में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में भी एक वार्ड बनाया गया है। मंडलयीय चिकित्सालय में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। टीम में सर्विलांस आफिसर के रूप में डिप्टी सीएमओ डा.मनीष साह को नियुक्त किया गया है। टीम में फिजीशयन सहित पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। विदेश से आने वालों की सूचना एयरपोर्ट से ही टीम को मिल रही है। यात्रा कर आने वाले लोगों का मोबाइल नंबर,नाम पता मिलते ही रैपिड रिस्पांस टीम उनसे संपर्क करती है। जिले में अब तक 22 लोगों को विदेश से यात्रा कर जिले में आने पर टीम उनकी जांच पड़ताल की और 28 दिन तक उनकी निगरानी करेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि सर्दी, जुकाम होने पर विदेश से आने वाले चार संदिग्धों की अब तक जांच की गई। जांच में किसी को कोरोना वायरस नहीं पाया गया है।
कोरोना के खौफ से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट
आजमगढ़। निज संवाददाता
चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से जुड़े कुछ मामले यूपी में पाए जाने पर इसका खौफ बढ़ गया है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आपात स्थिति में निपटने के लिए संबंधित संसाधनों से सभी विभागों को लैस किया जा रहा है।
कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सामने आया। इस वायरस के मनुष्य में संक्रमण से मनुष्यों में फ्लू जैसे लक्षणों के प्रकट होने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। हालांकि जिले में अभी तक इस तरह कोई मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश शासन राहत आयुक्त संजय गोयल के निर्देश पर बुधवार को जिला प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने के लिए अलर्ट हो गया। फ्लू/कोरोना वायरस जैसी किसी आउट ब्रेक की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित संसाधनों की सूची तैयार की जा रही है,ताकि समय रहते इसका उपयोग जा सके।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से गरूवार तक जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों, पैक्टिशनर डाक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ का मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण मांगा है। इसके अलावा ड्राइवर के मोबाइल नंबर सहित सरकारी तथा प्राइवेट एंबुलेंस की सूची,सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर फैसेलिटी का विवरण, प्राइवेट अस्पतालों में अस्पतालवार उपलब्ध बेड की संख्या व स्ट्रेचर की संख्या मांगी गई है। यहीं नहीं रिहायशी क्षेत्र से दूर ऐसी बिल्डिंग को भी चिन्हित किया जा रहा है,जहां आवश्यकता पड़ने पर आइसोलेसन/क्वारंटाइन के लिए प्रयोग किया जा सके।
कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए आज होगी वीडियो कांफ्रेंस
आजमगढ़। कोरोना वायरस की पूर्व तैयारी एवं जनजागरूकता के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेसिंग की जाएगी। दोपहर एक बजे से चार बजे तक कांफ्रेंस होगा। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होने वाली वीडियो कांफ्रेंस में एडीएम एफआर, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल,मंडलीय अस्पतालों के फिजीशियन, पैथोलाजिस्ट, मेडिकल कालेज के अधीक्षक,फिजीशियन,पैथोलाजिस्ट,रसद एवं खाद्य विभाग के अधिकारी,पुलिस अधीक्षक, डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, रेडक्रास सोसाइटी के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरूप्रसाद ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस में सभी अधिकारियों को संसाधनों की सूची के साथ भाग लेना होगा।
कोरोना वायरस से घबड़ाने की जरूरत नहीं: सीएमओ
आजमगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस से किसी को घबड़ाने की जरूरत नहीं है। विदेश से आने वाले किसी भी व्यक्ति में अब तक कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। उन्होंने जनपद के लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की । स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर तरह से तैयार है।